देहरादून: थाना प्रेमनगर के अंतर्गत देहरादून विद्युत विभाग में करीब तीन लाख 59 हजार का सरकारी धन का गबन करने वाला सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है।
मामले के अनुसार, थाना प्रेमनगर पर वादी विनीत गुप्ता उपखंड अधिकारी मोहनपुर प्रेम नगर द्वारा 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उनके विद्युत खंड में तैनात लिपिक संजीव कोठारी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा, जो अपने विद्युत का भुगतान किया गया था, भुगतान उपभोक्ताओं से प्राप्त किया गया लेकिन उसे विभागीय खाते में जमा नहीं किया गया एवं करीब 3,59,000/- का सरकारी धन का गबन कर लिया है।
उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर पर तुरंत संजीव कोठारी के विरुद्ध सरकारी धन के गबन के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 189/18 धारा 409 आईपीसी दर्ज किया गया एवं विवेचना की गई। विवेचना के दौरान वादी द्वारा अभियुक्त पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। अभियुक्त को बयान हेतु बुलाया गया, अभियुक्त हाजिर नहीं हुआ। अभियुक्त लगातार घर से फरार था, इस संबंध में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विवेचक द्वारा आज 3 दिसंबर 2018 को उपरोक्त मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्त संजीव कोठारी पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद कोठारी निवासी ईश्वर विहार दीपनगर उम्र 26 वर्ष थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून को सरकारी धन के गबन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से गबन के धन के संबंध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त धन शराब के नशे व अन्य खर्चों में खर्च हो गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया है। मुकदमे में विवेचना अभी जारी है।