बागेश्वर: बागेश्वर राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय ‘सपनों की उड़ान’ बाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जनपद के तीनों ब्लॉक के चयनित प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न स्टॉल, पोस्टर वाल, विज्ञान, गणित मॉडल, वेस्ट मेटेरियल मॉडल आदि स्टॉल लगाए गए। साथ ही कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटक और समूह गान प्रतियोगिता भी हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छोटे-बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे उचित मंच है।
वहीँ समंवयक ने कहा इस कार्यक्रम के तहत हम लोग जनपद के तीनों ब्लॉक से चयनित बच्चों का जनपदीय सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला का आयोजन करते है। जिसमे अलग-अलग कैटेगरी में बच्चो को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि सपनों की उड़ान एक ऐसा बाल मंच है, जिसमें बच्चे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को दिखाते है।