नई दिल्ली: सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को खारिज करने के बाद पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने सपना चौधरी के दावे को गलत बताते हुए उनका पार्टी मेंबरशिप फॉर्म जारी किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी ने कहा था कि वे किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करने वाली नहीं हैं। वे सभी पार्टियों के लोगों से मिलती हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1109756339310546944/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1109756339310546944&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fupuklive-epaper-upuklive%2Fsapana%2Bchaudhari%2Bne%2Bkaha%2Bnahi%2Bki%2Bkangres%2Bjvain%2Bparti%2Bne%2Bdikhaya%2Bmembaraship%2Bphorm-newsid-111873752
उन्होंने फिलहाल कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। जिस दिन वे ऐसा करेंगी, इसकी घोषणा करेंगी। सपना ने आगे कहा कि उनका पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है। वे कलाकार हैं और कलाकार ही रहेंगी। सपना के दावे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना चौधरी का मेंबरशिप फॉर्म जारी करते हुए सपना के दावे को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि शनिवार को सपना और उनकी बहन ने आकर मेंबरशिप फॉर्म भरा, जिस पर उनके साइन भी हैं।