महाबलीपुरम: पीएम नरेंद्र मोदी की महाबलीपुरम के समुद्र तट की एक फोटो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी हाथ में एक थैली लिए अपने आसपास का कूड़ा बिनते हुए नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ये फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर के लोगों को स्वछता का सन्देश दिया। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात करने के लिए महाबलीपुरम पहुंचे हैं। जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। शुक्रवार शाम को दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई।
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग का किया अनोखे रूप में स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग का स्वागत तमिलनाडु की पारपंरिक वेशभूषा ‘वेष्टि’ (धोती), सफेद कमीज और अंगवस्त्रम पहनकर किया। इसके बाद मोदी ने शी को इस प्राचीन शहर की विश्व प्रसिद्ध धरोहरों ‘अर्जुन तपस्या स्मारक’, ‘नवनीत पिंड’ (कृष्णा बटर बॉल), ‘पंच रथ’ और ‘शोर मंदिर’ के दर्शन कराए।