चमोली: चमोली जिले में नए साल का आगाज़ होने से पहले ही मौसम ने मिजाज़ बदला जिसके दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से निचले क्षेत्रों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित रहा। जिले में सुबह से ही धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए।
गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम में मौजूदा समय में लगभग सात फीट और हेमकुंड साहिब में दस फीट तक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ में तापमान -15 और हेमकुंड साहिब में -17 है।
पहाड़ों में जोरदार बर्फ़बारी के चलते राज्य के मैदानी इलाके भी प्रभावित हैं। मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर के कारण समूचा प्रदेश ठण्ड की चपेट में आ गया हैं।