मुंबई: इन दिनों मुंबई की सड़कों पर ऐसे ठग घूम रहे हैं, जो बिना आपकी गलती के आपको जबरदस्ती डर दिखाकर आपको डराकर पैसे वसूल सकते हैं। एक ऐसा ही वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक ऐसी ही घटना गाडी में लगे कैमरे में कैद हो गई। जिसे ‘रोड्स ऑफ़ मुम्बई’ ने शेयर किया है। साथ ही ऐसे ठगों से सावधान करते हुए लिखा है कि, हमारे शहर में हो रहे इस नए घोटाले से सावधान रहें। ऐसे ठग आपके वाहन का रास्ता रोककर दावा करेंगे कि, आपने उनको टक्कर मारी है और वे चोटिल होने की भी एक्टिंग करेंगे। इसके एवज में वो आपसे पैसे एंठने की कोशिश करेंगे।
Dear Mumbaikars,
Beware of this new scam happening in our city. Taporis will come and block your car claiming you dash them & act like they got some injury to extort money for no fault of yours. Fortunately a dash cam on the car behind saved the day!
— Roads of Mumbai ?? (@RoadsOfMumbai) February 3, 2020