रूद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर नगर पालिका क्षेत्र के पास बसी ग्राम पंचायत लोली के भण्डारी तोक मौहल्ला खतरे की जद में आ गया है। राजमार्ग के ठीक ऊपर से जा रही रैंतोली-जशोली मोटर मार्ग पर आईटीआई के ऊपरी क्षेत्र में जबरदस्त भू-क्षरण हुआ है, जिसके चलते बड़े बोल्डर सड़क पर आ गये हैं। जो कभी भी आवासीय इलाकों को तबाह कर सकते हैं। बता दें कि, बोल्डरों के सड़क पर आने से करीब 10 परिवारों का अस्तित्व संकट में है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, कई बार मामले की शिकायत प्रशासन से करने के बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इसके अलवा जिलाधिकारी का कहना है कि, बरसात को देखते हुए सम्बन्धित विभागों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही तत्काल अवरोध हटाने के निर्देश भी दे दिए गये है। सड़क निमार्ण ऐजेन्सी को सम्बन्धित क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपाय तैयार करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है, जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सके। लेकिन मानसून शुरू होते ही विभागीय कार्यप्रणाली शक के दायरे में आनी शुरु हो गई है। हालांकि डीएम ने मामले को लेकर निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक इस ओर कार्यवाही की जाती है।