नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को एक और बड़ा बयान दिया। उन्होंने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि क्या सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिन्दुओं के लिए हैं। हम इसे नहीं मानेंगे। इस नवरात्र पर हम लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे। कोई गाइडलाइंस नहीं है। जब उन्हें लाउडस्पीकर के मामले में कोर्ट के फैसले की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट का यह फैसला मंजूर नहीं है।
कोई गाइडलाइंस नहीं हैं, जबतक पूजा है स्पीकर-डीजे चलेगा, अब कोर्ट को भी चुनौती देंगी @BJP4MP @BJP4India सांसद ? @SadhviPragya_MP @PankajC_INC @INCMP @ndtv @ndtvindia @OfficeOfKNath #ShubhoMahalaya #LataMangeshkar #bhagatsinghjayanti pic.twitter.com/ej0cZ80Tm2
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 28, 2019