हरिद्वार: मंगलवार शाम हुई लूट का खुलासा साढे चार घंटे के भीतर पथरी थाना पुलिस ने किया है। साथ ही पकड़े गये बदमाशों से लूटी गयी स्कूटी तथा मोबाइल भी बरामद किये हैं।
बुधवार को पथरी थाने में प्रेस वार्ता करते हुऐ एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि, मंगलवार शाम राजीव नगर गोविंदपुर निवासी सतीश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि, ऑल्टो कार में सवार कुछ लोगो ने उससे डरा धमकाकर उसकी स्कूटी, मोबाइल फोन तथा चार हजार रूपये छीन लिये और फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पथरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुऐ छानबीन शुरू की। पदार्था से आ रही एक ऑल्टो कार को जब दबाव के बाद रोका गया तो उसमे से दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, बाकि दो को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्तियों मे अखलाक व फारूक निवासी बहादरपुर जट थे। इन दोनों ने स्वीकार किया कि स्कूटी, मोबाइल और रूपयो की लूट उन चारो ने ही की थी। इनकी निशानदेही पर लूटी गयी स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किये गये। इन दोनों ने बताया कि, वे लोग पहले भी इस तरह की घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं। शराब के ठेके के आसपास घूमकर पहले तो ये रेकी करते हैं, फिर सीधे-साधे आदमी को देखकर लूट लेते थे। लूट के चार हजार रूपयो के बारे में पकडे गये दोनो अभियुक्तो ने बताया कि, वो रूपये गुलजार व साजिद अपने साथ लेकर फरार हो गए। इस लूट की घटना के कुछ ही घंटो के भीतर बदमाशो के पकडे जाने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस टीम की तारीफ करते हुए उन्हें पुरष्कृत भी किया। पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि, 5000 रूपये पुलिस कप्तान तथा 10,000 रूपये डीआईजी ने पुलिस टीम को देने की घोषणा की है।