देहरादून: शीतकालीन विधानसभा सत्र के चौथे दिन विभिन्न विभागों का बजट आज सदन में पेश किया गया।
जानिए विभिन्न विभागों को कितना-कितना बजट मिला –
- शिक्षा विभाग का 288 करोड़ 1 लाख 73 हजार रुपये का बजट पास
- चिकिस्ता एंव स्वास्थ्य विभाग 62 करोड़ 73 लाख 98 हजार रुपए का बजट पास
- पेयजल विभाग का 372 करोड़ 85 लाख 6हजार रुपए का बजट पास
- समाज कल्याण विभाग का 130 करोड़ 89 लाख 80 हजार रुपये का बजट पास
- कृषि विभाग का बजट 66 करोड़ 86 लाख 98 हजार रुपये का बजट पास
- सिंचाई विभाग का बजट 219 करोड़ 86 लाख रुपये का बजट पास
- परिवहन विभाग का बजट 37 करोड़ 65 लाख रुपये का बजट पास
- पर्यटन विभाग का बजट 30 करोड़ 59 लाख 90 हजार का बजट पास
- वन विभाग का बजट 91 करोड 43 लाख 48 हजार का बजट पास
- राजस्व विभाग का 15 करोड़ 63 लाख 2 हजार का बजट पास हुआ।
वहीँ बजट के साथ-साथ विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच 5 विधेयक भी पारित हुए। जिसमें उत्तराखंड पंचायती राज (द्वितीय संसोधन) विधेयक, उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) विधेयक,कारखाना उत्तराखंड संसोधन विधेयक, संविधा श्रम (विनियमन एवं उत्पादन) संसोधन विधेयक और उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी विकास एवं विनियमन विधेयक-2019 पास किये गए।