देहरादून: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया है। इसी के चलते आज वह विधानसभा में सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ कई कांग्रेसी विधायक भी धरने पर बैठे।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि, सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। इसी के तहत स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान गुरणाबांज, अल्मोड़ा के स्वीकृत कार्यों को सरकार ने रोक दिया है। उन्होंने संस्थान के स्वीकृत कार्यों को तुरंत शुरू करने की मांग की है।