देहरादून: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चमोली के थराली में पुलिस ने जन जागरूकता अभियान चलाया। यहाँ प्राथमिक विद्यालय लोल्टी के स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जन जागरूक किया गया। साथ ही स्थानीय वाहन चालकों और जनता को सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसके आलावा अधिकतम बचाव के उपायों, यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। इसके तहत वाहनों को चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करना, शीट बेल्ट पहनना, दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया। वहीँ हमेशा यातायात नियमों के प्रति सचेत रहने की अपील की गयी।