मसूरी: सडकों पर आडे तिरछे वाहन खडा करना स्थानीय लोगों के साथ सैलानीयों की भी फितरत बन गई है, जिस कारण जाम लगा रहता है। सडक चाहे कैसी भी हो लेकिन वाहन खडा करके हर कोई निकल जाते हैं। यही स्थिति सेंन्टमैरी अस्पताल को जाने वाली सडक का है। एक तरफ तो सडक बहुत संकरी है वहीं दुसरी ओर ग्रीन चौक से लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार तक सडक के दोनो तरफ दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों से खचाखच भरी रहती है, जिस कारण यहाँ पर सदैव जाम लगा रहता है।
सडक पर बेरोक टोक खडे वाहनों के कारण आवश्यक सेवा 108 और अन्य ऐंम्बुलेंस को अस्पताल तक पंहुच पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार 108 से मरीजों को उतार कर 200 से 300 मीटर तक पैदल ले जाना पडता है। समय पर अस्पताल ना पंहुच पाने से कई मरीज सडक पर ही दम तोड देते हैं, लेकिन इस ओर ना कभी नगर पालिका परिषद ने ध्यान दिया और ना ही पुलिस प्रशासन ने आडे तिरछे खडे वाहनों को हटाने की सूध ली।
इस बारे में सेंन्मैरी अस्पताल के सीएमएस डा0 आरसी पंवार ने बताया कि, ग्रीन चौक व कैम्लस बैक रोड पर खडे वाहनों के कारण ऐंम्बुलेंस को अस्पताल पंहुचने पर दिक्कतों का सामना करना पडता है। कई बार नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया।
वहीं स्थानीय निवासी नरेश आनन्द ने बताया कि, इस ओर नगर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है, जबकि अस्पताल को जाने वाली सडक पर किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नही करवाया जाना चाहिये। उन्होने बताया कि सेंन्टमैरी अस्पताल की सडक पर खडे किये गये वाहनो से सडक पूरी तरह जाम रहती है। आखिर ऐसी स्थिति में 108 सेवा अस्पताल तक पहूँचेगी कैसे।