पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में राष्ट्रिय राजमार्ग-9 मे इन दिनों सड़क चौडीकरण का काम चल रहा है। जिसके कारण ग्याहदेवी के पास पड़ने वाले सिरमुडा़ गांव के ग्रामीणों ने आज अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय में प्रर्दशन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि, सड़क निर्माण के चलते यहाँ भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है, जिसकी जद में उनका पूरा गाँव है।
ग्रामीणों की मांग है कि लगातार प्रशासन-शासन को गांव को हो रहे खतरे के बारे मे आगाह किया जा रहा है। इस गांव में 50 से अधिक परिवार निवास करते है। साथ ही अपने गांव को किसी सुरक्षित जगह विस्थापित करने की मांग भी ग्रामीण कर रहे है। उनके गांव के मकानों को भूस्खलन के कारण खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिये वो उनके मकानों को सुरक्षित करने की गुहार लगा रहे है जिससे की उनके जान माल और मवेशियों की सुरक्षा हो सके।