पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के मालूपाती गांव तक सड़क नहीं होने पर गर्भवती महिला को माइनस तीन डिग्री तापमान में खेत में ही शिशु को जन्म देने को मजबूर होना पड़ा। अच्छी बाटी यह है कि जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं। प्रसव से पहले परिजन गर्भवती महिला को डोली में लेकर अस्पताल जा रहे थे। मुनस्यारी विकासखंड के मालूपाती गांव तक सड़क नहीं है। तो पैदल चलने लायक स्थिति नहीं होने पर संगीता को मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव के लोग डोली में बिठाकर चार किलोमीटर दूर चौना के लिए रवाना हुए। चौना गांव की सड़क तक पहुंचने से पहले ही संगीता को तीव्र पीड़ा होने लगी। इसके बाद दर्द से तड़पती प्रसव पीड़िता को फन्या नामक स्थान पर डोली से उतारकर खेत में लिटाया गया। संगीता ने माइनस तीन डिग्री तापमान में खेत में ही शिशु को जन्म दिया। प्रसव के बाद परिजन उसी डोली से संगीता और नवजात शिशु को लेकर घर चले गए।