गोपेश्वर: चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के डुमक के ग्रामीणों ने अभी मतदान शुरू नही किया है। बताया जा रहा है कि सड़क कटिंग के लिए पहुंच रही मशीन को 10 अप्रेल को निर्माण स्थल पर पहुचना था, लेकिन अभी तक मशीन नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों ने मतदान शुरू नही किया है। थराली में भी लोगों ने अब तक वोट डालना शुरू नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वादा खिलाफी की है। कहा कि अभी भी ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं। मशीन के पहुंंचने के बाद ही मतदान किया जाएगा। थराली विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में अभी तक लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। जिनमे मतदान केंद्र संख्या -70 कफोली, (कुल मतदाता-322), मतदान केंद्र संख्या-71 बमियाला (कुल मतदाता259), मतदान केंद्र संख्या-72 गंडीक(कुल मतदाता 223), मतदान केंद्र संख्या-114 चौण्डा(कुल मतदाता 696) शामिल हैं।