पिथौरागढ़: जनपद से आवंलाघाट को बनने वाली सड़क में तल्लीसार गांव के तीन तोकों के ग्रामीण सड़क से वंचित है। सड़क न होने के कारण यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साएं ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली इस सड़क से इन तीनों तोकों को जोड़ने की मांग की।
मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पिथौरागढ़-आंवलाघाट सड़क जो तल्लीसार गांव से जाने वाली है उस सड़क में इस गांव के सभी तोकों को शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उसमें संसोधन करते हुये गांव के तीन तोक जिसमें सलीकोट, सिमलटाक और देवपाला शामिल है, इन तोकों को सड़क से वंचित किया जा रहा है। इन तीनों तोकों में 85 परिवार निवास करते है। लिहाजा जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार से इन सभी तोकों को इस सड़क से जोड़ने का मांग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक वो मामले को लेकर अनशन करते रहेंगे।