बागेश्वर: कपकोट ब्लॉक के मुनार-गांसी इलाके के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। लेकिन, कोई उनकी सुन नहीं रहा है। मजबूरन मुनार-गांसी गांव के दर्जनों ग्रामीण कलक्ट्रेट परिसर पर शासन-प्रशासन की खिलाफ जमकर गरजे। ग्रामीणों ने जल्द 15 किमी मार्ग स्वीकृत कर जल्द सड़क का टेंडर निकालने और निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों ने कलक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 2013 में मुनार से गांसी ग्राम तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आठ किमी सड़क स्वीकृत थी, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हो सके हैं। जबकि तहसील कपकोट का दूरस्थ गांव होने के कारण निरंतर पत्राचार करते आ रहे हैं, बावजूद विभाग नहीं सुन रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सड़क नहीं होने से परेशान हैं।