रूद्रप्रयाग: पौड़ी के नैनीडांडा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद रुद्रप्रयाग जनपद की पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस जगह-जगहों पर वाहनों की तलाशी के साथ ही जागरुक्ता शिविरों का आयोजन कर रही है। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क के नियमों का अनिवार्यतया पालन करने के निर्देश दिए जा रहे है।
नगर के बस स्टैण्ड पर पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला ने मंगलवार को वाहन चालकों के साथ चर्चा कर यातायात सम्बन्धी नियमों का अनिवार्य पालन करने की हिदायत दी है। बैठक में मंदाकिनी जीप टैक्सी यूनियन, रुद्रा टाटा सूमो यूनियन के साथ ही निजी वाहन चालकों को भी यातायात के नियमों का पालन करने सम्बन्धी नियमों को बताया। साथ ही ओवर लोडिंग न करने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान सीओ बडोला ने बताया कि जिले के हर थाना, चौकी व कोतवाली को इस सम्बन्ध में पहले ही निर्देशित किया जा चुका है, और सभी स्थानों पर नि:शुल्क शिविर लगाकर वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी पर वाहन चालकों के विरुद्व कानूनी कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है।