देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य कान्त धस्माना ने राज्य में लगातार घट रही बस एवं सड़क दुर्घटनाओं के लिये त्रिवेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। धस्माना ने कहा कि हर रोज राज्य के किसी-ना-किसी हिस्से में सडक दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार इन दुर्घटनाओं पर ना तो कोई प्रतिक्रिया दे रही है और ना ही किसी की जिम्मेदारी निर्धारित कर रही है।
उन्होने कहा कि सरकर इन दुर्घटनाओं व लोगों की जनहानी को सामान्य नियमित घटनाओं की तरह मान रही है। धस्माना ने कहा कि धुमाकोट, टिहरी, गंगोत्री, नरेन्द्रनगर व आज रामनगर-गैरसैण के बीच घटित दुर्घटना जिसमें 7 लोग मारे गये, कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। धस्माना ने कहा कि राज्य भर की सडकों की हालत खस्ता है, परिवहन विभाग लावारिस की तरह है और सरकार लोगों की मौत पर खामोश है।