ऊधमसिंहनगर: सड़क दुर्घटना और बढते नशे की प्रवृति व साईबर क्राइम पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
शुक्रवार को श्री बरिदंरजीत सिह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में अधीनस्थ अधिकारी/कार्मचारी का मासिक सम्मेलन व क्राईम मीटिंग ली।
सम्मेलन में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह में अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।
सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारी /कर्मचारियों से उनकी समस्याएं पूछी गई तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आदेशित किया गया।
इसके उपरान्त अगस्त माह में उत्तकृष्ट कार्य करने वाले निम्न को मैंन ऑफ़ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- उ0नि0 राजेश पाण्डे –प्रभारी एडीटीएफ
- उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट -थाना नानकमत्ता
- कानि०विजय भारती-थाना रुद्रपुर
- कानि0 सुरेंद्र सिंह- थाना जसपुर
- कानि0त्रिभुवन सिह-पुलिस लाईन
- कानि0 गौरव भट्ट- पुलिस लाईन
साईबर सैल प्रभारी द्वारा जनपद मे बढ रहे साईबर अपराध पर अकुश लगाने व थानाक्षेत्र मे जनता को जागरूक करने के लिए पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया उदाहरण के लिए जैसे *1-जनता द्वारा कभी भी कोई अनजान फोन आने पर उसकी बातों में आकर अपना पूरा डिटेल उसको बता दिया जाता है।, 2- ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर, 3- बिदेशी महिला बनकर महीनों तक बात करना और बातों-बातो मे पूरा डिटेल बताकर खाते से पैसा निकल लेना आप सभी जनता से अपील है कि आप अपने मोबाईल में truecaller एप डाउनलोड कर ले ताकि बैंक से या अनजान व्यक्ति का फोन आने पर आपको पता चल सके।
साथ ही वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सभी को यातायात की नियमित चैकिंग व अन्य यातायात सम्बन्धित जनजागरुकता अभियान चलाये जाने को निर्देशित किया गया । इसके अलावा सभी को अवगत कराया गया कि ऊधमसिंहनगर को नशा मुक्त बनाने का हमारा प्रथम दायित्व है। बढती नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का सेवन/क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलायें तथा इस प्रकार के अपराध करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
सैनिक सम्मेलन /अपराध गोष्ठी में श्री प्रमोद कुमार,पुलिस अधीक्षक अपराध,श्री देवेंद्र पीचा, पुलिस अधीक्षक सदर,डा०जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक काशीपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी ऊधमसिंहनगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।