दुखद: तहसील धारचूला में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: तहसील धारचूला से प्राप्त सूचना के अनुसार घटियाबागढ़ से लिपूलेख मोटर मार्ग में घटियाबागढ़ के समीप आज रविवार सुबह करीब नौ बजे तीन मजदूर जो एक ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन पर काम करते समय अचानक पहाड़ी दरकने से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 53 मरीज़ों की मौत, 3050 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 6173

इस दौरान हादसे में देहरादून निवासी 21 वर्षीय ऑपरेटर स्टेनजिंग, नेपाल के दार्चुला निवासी 22 वर्षीय हेल्पर तारा सिंह और बुंगबुंग सिमखोला, धारचूला निवासी 27 वर्षीय हेल्पर भवान सिंह भंडारी की दर्दनाक मौत हो गई।
तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुत्र किऐ जायंगे। मौके में पुलिस, राजस्व एवं भीआरओ की टीम मैजूद है। 

यह भी पढ़ें: स्व सुंदरलाल बहुगुणा के अवतरण दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस घोषणा करे भारत व उत्तराखंड सरकार

दुखद: तहसील धारचूला में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like