स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए स्वच्छ शहरों के नाम की घोषणा आज की गई। सर्वे में उत्तराखंड का गौचर सबसे साफ गंगा टाउन बना है। गौचर उत्तराखंड के चमोली जिले की कर्णप्रयाग तहसील में स्थित एक छोटा सा कस्बा है।
बता दें कि भारत में कुल 425 शहर राष्ट्रीय रैंकिंग हिस्सा रहे। ये एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर हैं। उत्तराखंड के ये शहर रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में शामिल हुए।
1. रुड़की रैंक 281
5000 में से मार्क 1909
2 काशीपुर रैंक 308
5000 में से 1736
3. हल्द्वानी रैंक 350
5000 में से 1525
4. हरिद्वार रैंक 376
5000 में से 1381 है
5. देहरादून रैंक 384
5000 में से 1343
6. रुद्रपुर रैंक 403
5000 में से 1208