बागेश्वर: विगत लम्बे समय से घर बैठे पीआरडी जवानों ने कैबिनट मंत्री प्रकाश पंत को ज्ञापन देते हुये सालभर रोजगार देने की मांग की है। पीआरडी जवानों का कहना है कि, बागेश्वर जिले में युवा कल्याण विभाग अपनी मनमानी कर रहा है। केवल 3 महिने का रोजगार थमा कर खानापूर्ति करने में लगा हुआ है।
युवा कल्याण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाये हुए जवानों ने कहा कि, सिर्फ प्रदेश में एक बागेश्वर जिला ही ऐसा है जहाँ केवल तीन महिने का रोजगार पीआरडी जवानों को दिया जा रहा है। जबकि पूर्व के शासनादेश के अनुसार कम-से-कम 6 माह का रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन विभाग केवल अपने चहेतों को ही साल भर रोजगार मुहैया करा रहा है।
वहीँ महिला पीआरडी जवानों का कहना है कि, यदि हमें रोजगार देना ही नहीं था, तो हमें प्रशिक्षण क्यों दिलाया गया। आगे की रूपरेखा तय करते हुये पीआडी जवानों ने शासन व प्रशासन से साल भर का रोजगार देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि विभाग साल भर का रोजगार नहीं दे पाता है, तो पीआरडी जवान आन्दोलन हेतू तैयार हैं।