पद्म भूषण रस्किन बॉण्ड हुए 84 के, प्रशंसकों के साथ मनाया जन्मदिन

Please Share

मसूरी: मशहूर लेखक पद्म भूषण रस्किन बॉण्ड का जन्म 1934 में हिमाचल के कसौली में हुआ था और 1963 में वे पहाड़ों की रानी मसूरी आ गए थे।

शनिवार को मसूरी में बॉण्ड ने अपने परिवार और अपने प्रशंसकों के साथ 84वां जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर रस्किन के प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिचवाई। अपने जन्मदिन के मौके पर रस्किन ने सभी को दुवाएं देते हुए कहा कि, सभी स्वस्थ रहें और 84 सालों से ज्यादा जियें। बॉण्ड ने कहा कि, वे बच्चों के लिए और भी किताबें लिख रहे हैं। साथ ही नए लेखकों के लिए ने बॉण्ड ने कई सलाह भी दी।

वहीं रस्किन बॉण्ड की बहु बीना ने कहा कि, बॉण्ड इस उम्र में भी अपने सारे काम खुद ही करते हैं और उन्हें लिखना बहुत पसंद है, इसलिए वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय लिखने में ही बिताते हैं।

You May Also Like