देहरादून: सोमवार को रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की गिरकर 72.18 पर खुला। वहीं शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 100 अंक लुढ़क कर कारोबार करते हुए देखा गया। देश में जैसे-जैसे रुपया गोते लगाता जा रहा है। वैसे-वैसे पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 72.18 तक पहुंच गई हैं। यहां से रुपये के जल्द उभर पाने की संभावनाएं भी फिलहाल कम नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से रुपये में लगातार गिरावट देखी जा रही है। डीलरों के मुताबिक निवेशक वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी के बीच भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेश की निकासी से चिंतित हैं। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने गिरावट के साथ की है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लग रही आग के बीच रुपये ने भी मुसीबत बढ़ाई है। रुपया, डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट के नये रिकॉर्ड बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और इमर्जिंग इकोनॉमी के सामने खड़ी चुनौतियों का असर डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती पर दिख रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात नहीं सुधरते, तब तक रुपये की सेहत सुधरनी मुश्किल है।