रुद्रप्रयाग: देवभूमि के लाल शहीद फतेह सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गाँव रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित ‘बाड़व’ गाँव पंहुचा। जहाँ उनको पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई। साथ ही लोगों ने फतेह सिंह नेगी अमर रहे के नारे लगाये, इसके आलावा गुस्से से लोगों ने पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
बता दें, रविवार को नागालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर सेना पर हमला किया गया। आतंकियों द्वारा किये गए हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे। शहीद जवानों में एक जवान देवभूमि के फतेह सिंह नेगी भी रहे।
नगा उग्रवादियों के कायराना हमले में देवभूमि के लाल सहित एक अन्य जवान शहीद, चार घायल