रूद्रप्रयाग: निकाय चुनाव आते ही तहसील कार्यालयों में बकायेदारों की सूची भी चस्पा कर दी गयी है। रुद्रप्रयाग में 15 बकायेदारों की सूची चस्पा की गयी है जिनमें मुख्य कृषि अधिकारी रुद्रप्रयाग भी शामिल हैं। दरअसल मुख्य कृषि अधिकारी का अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के भवन पर क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। जिसका लम्बे समय से भवन का किराया 1 लाख 19 हजार 10 रुपये नहीं दिया गया है।
बता दें कि निकाय चुनाव को देखते हुए डिफाल्टरों की सूची को चस्पा करना होता है तो नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने मुख्य कृषि अधिकारी के नाम से आरसी काटकर बसूली का नोटिस भेज दिया है और सूची को चस्पा कर दिया है। जिलाधिकारी का कहना है शासन से अभी किराये के मद में धनराशि नहीं मिल पायी है जिसके चलते विभाग बकायेदारों की सूची में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शासन से पैसा मिल जायेगा वैसे ही पंचायत का भुगतान कर लिया जायेगा।