गैरसैंण: गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सदन तो चल रहा है, लेकिन सदन में हंगामा बरपा हुआ है। आज बजट सत्र के चैथे दिन सुबह 11 बजे से अब तक सदन 15-15 मिनट के लिए दो बार स्थगित हो चुका है। कांग्रेस ने किसानों की दुगर्ती पर सरकार से चर्चा की मांग की। चर्चा हुई तो संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि कांग्रेस किसानों पर राजनीति कर रही है। इस पर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें के चलते विधानसभा अध्यक्ष को सदन स्थगित करना पड़ा।
किसानों की आत्महत्या और कर्ज माफी का मामला उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उठाया, जिसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत कहा कि कांग्रेस किसानों के मामले राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए बेहतर काम कर रही है। कृषि क्षेत्र में बजट में की विशेष व्यवस्था भी की गई है। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। किसानों के लिए सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया जा रहा है। हंगामे को देखते हुए सदन को एक बार फिर 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। करवाई जैसे फिर शुरू हुयी विपक्ष ने संस्कृति विभाग की और से जारी कैलेंडर को लेकर फिर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एक बार फिर से 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया ।