देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि, राज्य सरकार किसी किसान की जमीन का अधिग्रहण किये बिना ही दूरस्थ तथा सीमांत पहाड़ी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए अधिक-से-अधिक रोप-वे निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने शनिवार गढ़ीकैंट स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् तथा वाप्कोस लिमिटेड के मध्य रोप-वे से संबंधित एक एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान कही।
उन्होनें कहा कि रोप-वे माध्यम से प्रदूषण को नियन्त्रित करते हुये पहाड़ी स्थलों की यात्रा को आकर्षक तथा रोमांचक बनाया जा सकेगा और काफी कम समय में यात्रा पूरी की जा सकेगी। समारोह में जनपद पौडी के अन्तर्गत झलपाली से दीव ड़ाडा रसल्वाण, नीलकंठ तथा कीर्तिखाल से भैरवगढी मन्दिर के प्रस्तावित रोप-वे के क्रियान्वयन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
समारोह के पश्चात प्रेस को संबोधित करने हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की योजना राज्य के नैर्सगिक शीतकालीन गंतव्यों को मुख्य धारा से जोड़ना है ताकि अधिक-से-अधिक पर्यटक सुगमता से वहां पहुंच सकें।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रोप-वे बन जाने पर राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होनें कहा पहाडों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वाप्कोस को सर्वश्रेष्ठ तकनीक का उपयोग करते हुये वैश्विक सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में ऋषिकेश में आयोजित हुए पाटा ट्रेवल मार्ट में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग जगत के 25 देशों के कुल 300 से भी अधिक नामचीन डेलीगेटस् द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार के आयोजनों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य के स्थनीय स्टेक होल्डर्स पर्यटन के अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।
सचिव जावलकर ने बताया कि वाप्कोस भारत सरकार की अग्रणी इंजिनियरिंग कंसलटेंसी संस्था है। ऐजेंसी द्वारा साध्यता रिर्पोट, एरियल सर्वे, ट्रेफिक सर्वे तथा टोपेाग्राफिकल सर्वे करने के पश्चात प्रोजेक्ट रिर्पोट उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उक्त परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु वाप्कोस को आवश्यक सूचनायें, रिर्पोट, मानचित्र, जानकारी तथा आवश्यक आंकडे उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक आवागमन को सहज और आसान बनाते हुए राज्य में नये पर्यटन गन्तव्यों को विकसित करना है। वाप्कोस के एक्सीक्यूटिव डारेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा रोप-वे निर्माण हेतु विश्व के श्रेष्ठतम रोपवे तथा पेसेन्जर केबिन निर्माताओं/तकनीकी प्रदाताओं का अध्ययन कर उपयुक्त तथा सर्वोच्च तकनीकी विशिष्टताओं एवं मानकों को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि उनकी संस्था द्वारा राज्य सरकार के कार्मिकों को रोप-वे के कार्यान्वयन तथा रख-रखाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।