रुड़की: रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। मारे गए लोग बालूपुर, बिंदु गांव और मलभपुर सर्वो के हैं। यह हादसा बल्लूपुर गांव में हुआ है। वहीं घटना के बाद एसएसपी, डीएम मौके पर पहुंचे। इसमे आधा दर्जन से ज़्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं शासन ने इस मामले में लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। अपर आबकारी आयुक्त अर्चना गहरबार ने दो एक्साइज़ इंस्पेक्टर समेत 13 के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि लगभग 12 लोगों की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया क्षेत्र-2 रुड़की और जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षकों और अधीनस्थ स्टाफ़ की लापरवाही नज़र आ रही है।
वहीँ मंत्री प्रकाश पन्त ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देने की बात कही है।