शिमला: हिमाचल के जिला कुल्लू में रोहतांग के पास गुरूवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां रोहतांग के समीप राहनीनाला में एक स्कार्पियों गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गाड़ी के परखच्छे उड़ गए हैं। ये हादसा मनाली से पचास किमी की दूरी पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मरने वाले 3 पुरुष, 5 महिलाएं और 3 बच्चे सवार थे। हादसे के समय सभी कुल्लू से पांगी की ओर जा रहे थे। हादसा देर रात का बताया जा रहा है लेकिन घटनास्थल के पास मोबाइल सिग्नल न होने के चलते गुरुवार दोपहर को घटना की सूचना मिल पाई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा मृतकों की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। सूचना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मरने वाले 3 पुरुष, 5 महिलाएं और 3 बच्चे सवार थे। हादसे के समय सभी कुल्लू से पांगी की ओर जा रहे थे। मृतक पांगी निवासी 2 परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं। मनाली के एसडीएम रमन ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को राहनीनाला के लिए रवाना कर दिया है। शवो को मनाली लाया जा रहा है।