नई दिल्ली: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने अपूर्वा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि रविवार को पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में शक के आधार पर शनिवार रात को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
इससे पहले दिवंगत एनडी तिवारी की पत्नी और रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने शुक्रवार को कहा था कि उनके बेटे और बहू अपूर्वा के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए झटके से कम नहीं है। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मेरे बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा क्या था जो रोहित दोपहर में 4 बजे तक सोता रहा। शेखर और उसकी पत्नी के बीच शादी के पहले ही दिन से विवाद था।