देवप्रयाग: शिवा रानाकोटी की रिपोर्ट;
लुटेरों की आपने कई कहानियां सुनी होंगी। कई तरह की घटनाओं से आए-दिन आपका वास्ता खबरों के जरिए पड़ता ही होगा। लेकिन, कुछ ऐसे भी लुटेरे हैं, जिनके बारे में आप पहली बार सुनेंगे और जानेंगे। ये लुटेरे सड़कों पर पहले घटना को अंजाम देते हैं और फिर मौका पा कर माल को ले उड़ते हैं।
दअरसल, देवप्रयाग में इन दिनों सड़कों के लुटेरे घूम रहे हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि क्षेत्र में घूम रहे कबाड़ी हैं। जो आए दिन सड़क किनारे लगे साइन बोर्डों को गांवों की ओर जाते हुए तोड़ जाते हैं और शाम होते ही अंधेर का फायदा उठाकर इनको ले उड़ते हैं। लोहे के बने इन साइन बोर्डों की एवज में कबाड़ी मोटी रकम वसूलते हैं। देवप्रयाग के आपास इस तरह के कई साइन बोर्ड कबाड़ी तोड़कर या उखाड़कर ले जा चुके हैं, लेकिन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।