देहरादून: रोडवेज कर्मियों की शासन से वार्ता विफल हो गई है। जिसके चलते अब गुरुवार सुबह से उत्तराखंड में बसों के पहिये थम जाएंगे। सभी चालक-परिचालक बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं।
दरअसल, समान काम समान वेतन देने की मांग पर रोडवेज कर्मचारियों ने 16 मई से बेमियादी हड़ताल का एलान किया था। जिसेक बाद शासन भी सतर्क हो गया और यूनियन के प्रांतीय नेताओं को मंगलवार दोपहर सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान मांगों पर कोई बात नहीं बनी। जिसके बाद अब 16 मई की सुबह से प्रदेश में हर डिपो में काम ठप करके बसों संचालन बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि 16 मई से सिर्फ चालक और परिचालक कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसके बाद 24 मई से सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।