देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रविवार को रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए एक अभियान की शुरूवात की जा रही है। इस अभियान के तहत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूवात केरवां गांव से की जाएगी। इसके अलावा देहरादून के मोथरोवाला में भी इस अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस अभियान को देहरादून के सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वंय सेवी संस्थाओं, विभिन्न संस्थानों के साथ ही आम जन सहभागिता के द्वारा संचालित किया जायेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए जा रहे इस अभियान में बच्चे,युवा समेत सभी लोग भाग ले रहे है। जिसके लिए सीएम ने उनका आभार व्यक्त किया है।