ऋषिकेश: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर के पास बीती रात दो बजे फिर यातायात प्रभावित हो गया है । जबकि कल दिन भर हाईवे यातायात के लिए बाधित रहा और शाम को पांच बजे खोला गया था। लेकिन रात को मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इस कारण कई वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं। छोटे वाहनों का संचालन पीटीसी सड़क मार्ग से किया जा रहा है, लेकिन बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। जिस कारण चार धाम यात्रा करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
ओलवेदर के निर्माण से यातायात हो रहा बाधित
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य के चलते मंगलवार रात साढ़े दस बजे सिलवन में पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया था। इससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। रात को ही मलबा हटाने के बाद दो बजे यातायात बहाल किया गया, लेकिन बुधवार सुबह सात बजे मोटर मार्ग फिर से बंद हो गया। मशीन से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर बरसने के कारण मलबा हटाने का काम बाधित होता रहा।