ऋषिकेश: प्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रायवाला थाना क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियों का अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रायवाला थाने के दो सिपाहियों का ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नही दोनों सिपाहियों के खिलाफ अपने ही थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला मोतीचूर के पास का है। जहां प्रतीतनगर रायवाला निवासी एक युवक ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली का बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो सही है। फिर क्या था। सिपाही सुधांशु व प्रदीप के खिलाफ रायवाला थाने में मुदकमा दर्ज लिया गया है। हेलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए रायवाला थाना इंचार्ज अमरजीत रावत ने बताया की दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं।