-अरूण कश्यप
हरिद्वार: 28 जुलाई से कांवड मेला शुरू हो गया है। कांवड मेले को लेकर लाखों श्रद्धालु इन दिनों उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई रूट भी डायवर्ट किये गए हैं जिससे यहां आने वाले कांवड श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं कांवड मेले में कांवडियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश की पूरी टीम भी मौजूद है।
अलकनंदा होटल के पास लगाए गए अस्थाई कैंप में सोलर डॉक्टरों की टीम 24 घंटे कावड़ियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए हर समय मुस्तैद है। साथ ही आपातकालीन स्थिति को देखते हुए एम्स द्वारा एक एंबुलेंस भी वहां तैनात की गई है। जिससे किसी भी परिस्थिति में एंबुलेंस काम आ सके आपको बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कैंप में प्रतिदिन हजारों कावड़ियों का इलाज किया जा रहा है जिन्हें डॉक्टर द्वारा नि:शुल्क दवाईयां भी दी जा रही है। कैंप मे मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि कांवडियों के लिए लगाये गए इस कैंप में प्रतिदिन हजारो कांवडिये इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमे अधिकांश बुखार, जुकाम, खांसी आदि बिमारी वाले मरीज पहुंच रहे हैं।