-अरुण कश्यप
हरिद्वार: ऋषिकेश एम्स द्वारा इन दिनों कांवड़ियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। ऋषिकेश एम्स द्वारा कावड़ियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें कांवड़ियों को उनकी बिमारियों से सम्बन्धित दवाइयां मुफ्त में दी जा रही है। इस दौरान हजारों की संख्या में कांवड़ शिविर में पहुंच रहे हैं। कांवड़ यात्रा में चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एम्स ऋषिकेश द्वारा लगाए गए शिविर में अब तक 10,000 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है।
ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेडिकल कैंप निदेशक डॉक्टर रविकांत के नेतृत्व में 4 अगस्त से लगाया गया है। साथ ही एक एम्बुलेंस सहित 24 घंटे हमारी विशेष चिकित्सकों की टीम हर समय कांवड़ियों के इलाज के लिए मुस्तैद हैं। उन्होंने बताया कि पूरे कांवड मेले में हमारे कैंप में 10 हजार 322 कांवडियों का नि:शुल्क इलाज किया गया, जिनमें अधिकांश को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या मामूली चोटें लगी थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे कैंप के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित किये जाते रहेंगे।