देहरादून। रिस्पना नदी को पुनर्जीवित और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से देहरादून में रिस्पना से ऋषि पूर्णा नदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ किल वेस्ट मशीन का शुभारंभ भी किया। इस दौरान रिस्पना नदी पुनर्जीवीकर ऐप भी लांच किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किल वेस्ट मशीन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीरो बजट वाली ये डिवाइस तैयार की गई है जितना भी कचरा है उसे तो ये मशीन नष्ट करेगी ही साथ ही बिना पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए सारा कूडा नष्ट हो जाएगा। इस मशीन को व्यापक रूप से लगाया जाएगा जिससे स्वच्छता में काफी मदद मिलेगी।