देहरादून : लम्बे समय से पुलिस को चकमा देने वाला इनामी अंतर्राज्यीय शराब तस्कर आखिरकार पुलिस के कब्जे में आ ही गया। आरोपी सन्नी गाँधी के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, टिहरी गढ़वाल, ऋर्षिकेश और देहरादून के थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं। सन्नी पर थाना ऋषिकेश में ढाई हजार रूपये का ईनाम था। सन्नी अलग-अलग राज्यों में अवैध शराब की तस्करी करता था।
मंगलवार को देहरादून एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी सन्नी गाँधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और एसओजी की एक सयुंक्त टीम का गठन किया गया। मुखविर की सूचना पर टीम ने आरोपी सन्नी को बीते सोमवार को देहरादून के आफिसर कालोनी, चन्द्रमणी पटेलनगर, देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सन्नी गाँधी पुत्र अशोक कुमार गाँधी निवासी शान्ति नगर, ऋर्षिकेश बीते कई वर्षों से वांछित चल रहा था और थाना चण्डी मंदिर पंचकुला, हरियाणा से वर्ष 2013 से शराब तस्करी एवं धोखाधडी के मामले में इनामी अपराधी है।