उत्तरकाशी: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को अपनी ननिहाल उत्तरकाशी स्थित थाती धनारी गांव पहुंचे। बिपिन रावत अपनी पत्नी माधुलिका रावत के साथ अपने पैतृक ननिहाल पहुंचे। सेना प्रमुख के पहली बार ननिहाल आने से परिजन और गांव वाले काफी खुश हैं। सेना प्रमुख रावत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वहीँ सेना प्रमुख और उनकी पत्नी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह सेवा निवृत होने के बाद अपने पैतृक गांव और पैतृक ननिहाल के गांव में कुछ काम करेंगे।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की माता सुशीला देवी का मायका डुंडा उत्तरकाशी के थाती धनारी गांव से है। थाती गांव निवासी ठाकुर सूरत सिंह परमार उनके नाना हैं। जबकि उनके छोटे नाना ठाकुर किशन सिंह परमार उत्तरकाशी के पहले विधायक रहे हैं। सेना प्रमुख के चार मामाओं में से तीन के परिवार तो बाहरी क्षेत्रों में पलायन कर चुके हैं, अब गांव में सिर्फ मामा खुशपाल परमार के पुत्र नरेंद्र परमार निवास करते हैं। वे खेतीबाड़ी कर आजीविका चलाते हैं।