रिटायर होने से पहले इन महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला दे सकते हैं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा

Please Share

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। इस दौरान उनके पास 20 कार्य दिन बाकी हैं। रिटायरमेंट से पहले वह अपने आखिरी के एक महीने में दर्जन भर चर्चित मामलों की सुनवाई करेंगे। चीफ जस्टिस अपने रिटायरमेंट से पहले जिन चर्चित मामलों पर फैसला सुना सकते हैं, इसमें अयोध्या, सबरीमाला मंदिर मामला, आधार, समलैंगिकता, एडल्टरी, दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन का मामला, दहेज प्रताड़ना में सेफगार्ड आदि शामिल हैं। इन सभी मामलों का देश के आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक और राजनीतिक तौर खासा असर होने वाला है। इस तरह इस महीने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के फैसलों पर देश भर की नजर रहेगी।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों वाली बेंच को अयोध्या मामले में भी फैसला सुनाना है। साल 1994 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है। इसी को लेकर उम्मीद है कि फैसला सुनाया जा सकता है कि फैसले को दोबारा कोर्ट की संवैधानिक पीठ के सामने भेजा जाए या फिर नहीं। अगर पीठ मुस्लिम दलों के पक्ष में फैसला करता है तो फिर मामला सात न्यायाधीशों की एक बड़ी खंड में भेजा जाएगा।

You May Also Like