देहरादून: बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस विवाद को लेकर जोगेंद्र सिंह ने 6 जून को सहसपुर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जोगेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी और रिटायर्ड फौजी मोहन की जमीन आस पास है, जहां मोहन सिंह के परिवार द्वारा घर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लड़ाई हो रही है।
जोगेंद्र सिंह ने बताया कि 5 जून को उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी जिसके बाद 6 जून को मोहन सिंह ने उनके घर में घुसकर उनके बेटे पर अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। साथ है जोगेंद्र सिंह के पूरे परिवार को धमकी देकर फरार हो गया। इस फायरिंग में जोगेंद्र सिंह के बेटे के पैर में चोट आई है। वहीं घटना के तुरंत बाद जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मोहन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 307/452 भादवि एवं 27/30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। घटना की जांच के आदेश मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच शुरू की। वहीं जांच में जुटी पुलिस ने गुरूवार को पावर ग्रीड शेरपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस को घटना में प्रयुक्त बंदूक एवं खोखा कारतूस भी बरामद हुई है।