नई दिल्ली: कलर्स चैनल पर बीते चार महीने 16 दिन से चल रहे टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का अंत हो गया है। शनिवार को बिग बॉस के विनर का नाम अनाउंस किया गया। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। जबकि आसिम रियाज़ और शहनाज़ कौर गिल रनरअप रहे। आसिम और शहनाज़ को सिद्धार्थ का टफ कॉम्पटीशन माना जा रहा था। ख़ासतौर पर आसिम और सिद्धार्थ के बीच में तो फैंस काफी कन्फ्यूज़ थे कि कौन बाज़ी मारेगा। सोशल मीडिया पर भी फैंस दो धड़ों में बंट गए थे। एक धड़ा सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहा था क्योंकि उनका कहना था कि सिड डिजर्विंग कंटेस्टेंट हैं।
वहीं आसिम को सपोर्ट्स का कहना था कि एक आम इंसान होने के बाद आसिम अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं इसलिए वो डिजर्विंग हैं। बहरहाल, शनिवार रात जैसे ही सिद्धार्थ का नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन दूसरी तरफ ट्विटर पर #FixedWinnerSidharth ट्रेंड करने लगा। इस हैशटेग के साथ वो लोग ट्वीट कर रहे थे जिन्हेें लग रहा था कि सिद्धार्थ को शो नहीं जीतना चाहिए था, और वो शो को फिक्स्ड बता रहे थे।