पिथौरागढ़ जिला जल्द ही सूबे के उन जिलों में शामिल होने जा रहा है, जो रेशम उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ज़िले में रेशम का उत्पादन बढ़ाने के लिए मनरेगा के तहत नई कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जिसके तहत शुरूआती दौर में ज़िले के लगभग 250 किसानों को इस योजना से जोड़ा जायेगा।
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए ज़िले के मुख्य विकास अधिकारी ने मुवानी स्थित रेशम फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फार्म में रेशम उत्पादन से सम्बंधित जरूरी जानकारी हासिल की। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि, ज़िले में रेशम के कुल 7 फार्म हैं, जिनमे रेशम उत्पादन बढ़ाने के लिए नए किसानो को इनसे जोड़ा जायेगा। साथ ही रेशम का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि रेशम से जुड़े काश्तकारों की आमदनी भी बढ़ाई जा सके।