देहरादून : उत्तराखंड में 69वां गंणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। राजधानी दून के परेड मैदान में राज्यपाल केके पॉल ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। परेड के मार्च पास्ट के साथ झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। वहीँ रुद्रप्रयाग में भी गणतंत्र दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद भी स्कूली बच्चों ने मुख्यालय पर प्रभात फेरी निकाली व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सम्मिलित हुए। गुलाबराय मैदान में स्थित आयोजित काय्रक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने पुलिस परेड के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा विकास योजनाओं से संदर्भित झांकियों को देखा व दर्शकों ने भी इसका पूरा लुत्फ उठाया। प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि हमें अपने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों पर गर्व है और उनकी हर समस्याओं के लिए प्रदेश सरकार हर समय तत्पर है। कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी वहीं महिला मंगल दल लदोली व जिले के विभागों की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, वीर सेनानियों व उनके आश्रितों, राज्य आंदोलन के शहीद आन्दोलनकारियों के आश्रितों को भी प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोक भाषा पर आधारित गढ़वाली कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों के साथ ही मशहूर कवियों ने भी भाग लिया लोक गायक विक्रम कप्रवाण व कवि जगदम्बा चमोला की रचनाओं को जनता ने खूब सुना। कार्यक्रम के पशचात जिलाधिकारी द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
#RepublicDay2018
Posted by Uttarakhand DIPR on Thursday, 25 January 2018