उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 29/04/2020, शाम 05:30 की रिपोर्ट

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 29/04/2020 शाम 05:30 की रिपोर्ट

आज उत्तराखंड में COVID-19 संक्रमित मरीज़ का कोई मामला नहीं आया है। जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब तक कुल संख्या 54 है। वहां आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या आज 36 हुई है। कल तक यह संख्या 34 पर थी। यानि आज 2 और मरीज़ ठीक हुए है। 

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: बेहद सादगी पूर्वक केदारनाथ धाम के खुले कपाट

वहीँ आज शाम तक COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 346 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 181 रही है। उत्तराखंड के कुल 54 संक्रमित मामलों में से 36 ठीक हुए मरीज़ है। अभी 18 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 14, नैनीताल में 2 और हरिद्वार ज़िले में 2 सक्रिय मामले है

वहीँ देहरादून में 7 हॉटस्पॉट, नैनीताल में 1 और हरिद्वार में 3 ज़ोन्स है। राज्य में ठीक होने वाले कोविद -19 रोगियों का प्रतिशत 66.67 % है

हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी 

  • भगवत सिंह कॉलोनी

  • कारगी ग्रैंड पटेल नगर

  • झाबरवाला डोईवाला

  • केशवपुरी बस्ती डोईवाला

  • मुस्लिम कॉलोनी, कच्ची कॉलोनी, सदर तहसील

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश 

हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी 

  • गांडीखाता, तहसील हरिद्वार 

  • ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार 

  • पनियाला, तहसील रूड़की 

हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी 

  • बनफूलपुरा, हल्द्वानी 

यह भी पढ़ें: कुशमाण से भिनगड़ी आ रही कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 29/04/2020, शाम 05:30 की रिपोर्ट 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 29/04/2020, शाम 05:30 की रिपोर्ट 3 Hello Uttarakhand News »

 

You May Also Like

Leave a Reply