-रिपोर्ट नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी। जन आक्रोश को देखते हुए सीएमएस ने लोगों को अपने स्तर की समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार स्तर की समस्याओं के लिये सरकार को अवगत करने की बात कही। लोगों का कहना है कि, यह चिकित्सालय मात्र रैफर सेन्टर बन कर रह गया है। साथ ही आरोप लगाया कि, यहाँ चिकित्सक बाहर की एक ही कम्पनी विशेष की दवाएं लिख रहे हैं, जो बहुत अधिक कीमत की दवायें हैं। डॉक्टर केवल अपने लाभ के लिए यह कर रहे हैं। इसके अलावा 3 लेडी डॉक्टर होने के बावजूद महिला मरीजों को रैफर कर दिया जाता है। यहाँ करीब डेढ दर्जन चिकित्सक हैं लेकिन एक भी फिजिशियन नही हैं। जिसके चलते रोगी परेशान हैं।